Advertisement
उमरखेड़
उमरखेड़ मराठा सेवा संघ की ओर से समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार और विभिन्न स्पर्धा परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन समारोह का आयोजन आगामी 24 अगस्त को जिजाऊ सांस्कृतिक भवन पुसद रोड में किया गया है.
इस समारोह में कुणबी, मराठा समाज के कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 75 फीसदी और अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी, स्नातक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थी एवं वैद्यकीय क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा. विद्यार्थियों को अपनी अंक-तालिका की फोटो कॉपी 23 अगस्त तक जिजाऊ भवन, पुसद रोड उमरखेड़ में जमा करने को कहा गया है.
file pic