Published On : Sun, Aug 24th, 2014

काटोल : भाई राहुलबाबा देशमुख के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisement


140
लोगों ने किया रक्तदान

pic-24काटोल.

काटोल नगरपालिका अध्यक्ष तथा किसान पक्ष नागपूर जिला चिटणीस भाई राहुलबाबा देशमुख के जन्मदिन पर कल नगर परिषद कॉम्पलेक्स, मेन रोड काटोल में भाई राहुलबाबा के हांतो रक्तदान शिबिर का उद्घाटन किया गया. इस रक्तदान शिबिर को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला. इस दौरान 140 लोगों ने रक्तदान करके राहुलबाबा को जन्मदिन की शुभकामनायें दी. जन्मदिन पर नगर परिषद कर्मचारी यूनियन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उनको शुभकामनायें दी गई . काटोल विधानसभा मतदार संघ के अनेक गावों में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया गया. राहुलबाबा देशमुख को मान्यवर नेताओं के साथ अनेक नागरिक व युवकों ने शुभकामनायें दी.

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान उपाध्यक्ष धर्मराजजी शेरकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा सरलाताई उइके, जेष्ठ नेता तथा नगरसेवक नानाजी वंजारी, सुरेश पर्बत, गिरीश पालीवाल आदि लोग उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement