Advertisement
खामगांव
जून महीना ख़त्म हो गया है लेकिन जिले मे महज़ 23 मि मि बारिश हुई है. कम बारिश के चलते किसानों जिले में 5 प्रतिशत भी बुआई नहीं हुई है. उड़द और मूंग की फसल तो किसानों के हांथ से निकल गई है. अब किसानों का पूरा दारोमदार सोयाबिन पर है.
पिछले साल जून में आखरी मे लगभग 10 इंच बारिश हुई थी लेकिन इस साल अब तक बारिश नहीं होने से मृगनक्षत्र सुखा गया. मृगनक्षत्र में उड़द और मूंग की फसल बुआई होती तो फसल अच्छी आती है. बाकी फसलों के लिए भी जून अच्छा रहता है. लेकिन जून में बारिश न होने से अब किसान जुलाई महिने मे खरीफ फसल की बुआई करेंगे. जिले में कई कसानो की किसानी बरसात पार ही निर्भर है.