Advertisement
खामगांव
शहर के औद्योगिक क्षेत्र की रेणुका ऑईल इंडस्ट्रीज में गत 26 अप्रैल को रात्रि में आग लग जाने से मिल में रखी सरकी, कपास, अन्य सामान और बारदाना के जल जाने के लाखों रुपए की क्षति का अनुमान है.
खामगांव नगरपरिषद के अग्निशमन दल की कड़ी मशक्कत के बाद एक दिन बाद कल 27 अप्रैल को प्रात: 11 बजे ही आग पर काबू पाया जा सका. यह ऑईल मिल मनुसेठ नामक उद्यमी का है. इस संबंध में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है.