खामगांव.
जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकापुर तहसील के बेलाड निवासी शिवाजी शेषराव बघे (19) को बीमार होने के कारण इलाज के लिए उसके रिश्तेदार ऑटो रिक्शा क्र. एम.एच 19 वी.यु. 1350 से सुल्तानपुर की ओर ले जा रहे थे। इस ऑटो रिक्शा में शिवाजी के पिता शेषराव बघे (50), माँ गोकुला बघे (40), गुलाबराव इंगले (35) बैठे थे। इस ऑटो रिक्शा को 13 अप्रैल को दोपहर के समय सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ऑटो रिक्शा क्र. एम.एच. 22 एन. 3447 ने टक्कर मार दी। इसमें गोकुला बघे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित 4 लोग घायल हो गए. टक्कर मारनेवाले ऑटो रिक्शा में सवार रुख्सानाबी शे. शब्बीर सहित 8 लोग घायल हो गए। ये सभी वाशिम जिले के शिरपुर जैन से सैलानी की ओर जा रहे थे।
दूसरी घटना में धोंगडी निवासी मंगेश सोलंके (21) अपनी भाभी वर्षा सोलंके (21) और ३ साल की पियूष नामक लड़की को लेकर अपने दुपहिया वाहन क्र. एम.एच. 28 एक्स 3928 से अपने गांव से मलकापुर की ओर जा रहा था. इसी बीच मार्ग पर धरणगांव के पास उनके दुपहिया को मिनीडोर क्र. एम.एच. 28 एच 6416 ने टक्कर मार दी, जिससे मंगेश सोलंके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वर्षा और पियूष जख्मी हो गए।
Representational Pic