Advertisement
गोंदिया
गोरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम हसगांव में 30 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. बताया गया कि ग्राम के महेंन्द्र बुधराम बुद्धे ने उक्त वारदात को अंजाम दिया.
इस संदर्भ में पुलिस सुत्राों से मिल प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जून को सुबह 10 बजे के दौरान विवाहिता घर पर हााजिर थी. इसी दौरान ग्राम के ही आरोपी ने उसके घर में प्रवेश किया और मारपीट करते हुये महिला के शारीरिक अंगो से छेड़छाड़ कर उसका विनयभंग किया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गोरेगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
Representational Pic