रिकॉर्ड ब्रेेक मतों से महायुती विजयी; कॉंग्रेस का जातीय समीकरण हुआ फेल
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा, शिवसेना, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, रिपाई,(आ) व युवाशक्ति संघटना के उम्मीदवार सांसद हंसराज अहीर ने कांग्रेस के उमीदवार संजय देवतले को 2 लाख 36 हजार 269 मतों से पराजित कर दिया. अहीर को जहां 5 लाख 8 हजार 49 मत प्राप्त हुए, जबकि देवतले को 2 लाख 71 हजार 780 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा.चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समीकरण इस बार बदले थे लेकिन फिर भी अहीर ने जीत का परचम लहराया. अहीर ने मत प्राप्त करने के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. उन्हें कुल मतदान के 50 फीसदी से अधिक वोट मिले. आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना शाम साढ़े 6 बजे तक चली. मतगणना के कुल 25 चरण हुए. जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैसकर ने अहीर की जीत की घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा.
सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई. पहली फेरी से ही अहीर ने बढ़त ली जो आखिर तक चली. पहली फेरी में अहीर को 9 हज़ार 823 की बढ़त हासिल हुई जिसके बाद दूसरी फेरी में 19 हज़ार 297, तीसरी फेरी में 30 हज़ार 454, चौथे फेरी में 40 हज़ार 78, पांचवी फेरी में 43 हज़ार 363, छटवीं फेरी में 56 हज़ार 956,सातवी फेरी में 67 हज़ार 594, आठवी फेरी में 81 हज़ार 411,नौवी फेरी में 10 हज़ार 78, दसवी फेरी में 1 लाख 3 हज़ार 670 के साथ आगे बढ़ते हुए अहीर विजय की ओर एक एक कदम बढ़ा रहे थे. ग्यारवी फेरी में अहीर की बढ़त 1 लाख 15 हज़ार 596 पर पहुँच गई. बारहवीं फेरी में 1 लाख 24 हज़ार 948, तेरहवी फेरी में 1 लाख 38 हज़ार 278, चौदहवी फेरी में 1 लाख 46 हज़ार 695, पंद्रहवी फेरी में 1 लाख 53 हज़ार 796, सोलहवीं फेरी में 1 लाख 46 हज़ार 695, सत्रहवीं फेरी में 1 लाख 77 हज़ार 884, अठारहवीं फेरी में 1 लाख 83 हज़ार 570, उन्नीसवी फेरी में 2 लाख 5 हज़ार 6 और इसी प्रकार 25वीं फेरी में सांसद हंसराज अहीर को कुल 5 लाख 8 हज़ार 49 मत मिले और अहीर ने 2 लाख 36 हज़ार 269 मतों से कॉंग्रेस उम्मीदवार को पराजित किया.
सांसद हंसराज अहीर ने साल 2004, 2009 व 2014 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज़ की और जीत की हैट्रिक दर्ज़ की. इस लोकसभा चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आज़माया था और अहीर ने सबको पीछे छोड़कर भारी मतों से जीत का परचम लहराया.
सांसद हंसराज अहीर की जीत से सम्पूर्ण जिले में अहीर के समर्थकों में उत्साह का वातावरण है. अहीर की जीत की घोषणा होते ही हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. बसस्टैंड से शुरू हुई रैली महात्मा गांधी मार्ग से होते हुए कस्तूरबा चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस वक्त भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकार किया.
सवांदाता – प्रशांत विग्नेश्वर