चामोर्शी
चामोर्शी तहसील मुरखला (माल) में दुपहिया ने 10 वर्षीय बालिका को टक्कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बालिका की आज शनिवार 2 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई. उक्त दुर्घटना शुक्रवार को शाम के दौरान हुई. मृतक बालिका का नाम काजल गितेश्वर बोबाटे है.
अधिक जानकारी के अनुसार चामोर्शी तहसील के मुरखला निवासी काजल बोबटे यह 10 वर्षीय बालिका शुक्रवार को दूरं सड़क किनारे शौचविधि के लिए गई थी. इसी दौरान वह से तेज रफ़्तार से दुपहिया चला रहे लक्ष्मण ढिवरु वेलाडी ने उस बालिका को जोरदार टक्कर मारी. जिससे वह बालिका गंभीर घायल हो गई. घटना के बाद लक्ष्मण वेलड़ी घटनास्थल से फरार हो गया. घायल बालिका को चामोर्शी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला चामोर्शी पुलिस ने दर्ज किया है. आगे की जाँच पुलिस कर रही है.
Representational Pic