ज्योती चौहान
नागपुर
सी.जे पटेल महाविद्यालय की बि.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा ने नागपुर विद्यापीठ द्वारा आयोजित आंतर महाविद्यालयीन क्रास कन्ट्री 5 कि.मी दौड़ से प्रथम स्थान हासिल किया उसने यह दौड़ 18.55 मी. में पुरी की इसके साथ ही वह आंतर विद्यापीठ क्रास कंट्री ये नागपुर विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करेंगी.
इससे पुर्व ज्योती खिलाडी ने नाशिक में आयोजित महाराष्ट्र राज्य एथलेटिक फेडरेशन के टूर्नामेंट में 5000 मीटर में प्रथम तथा 1500 मिटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इसी वर्ष ज्योती ने हैदराबाद हॉफ मैराथन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पिछले वर्ष प्रतिभाशाली एथलिस ने ज्युनिअर राष्ट्रीय क्रास कंट्री में रजत पदक जिता। पुणे राज्य चैम्पियन में स्वर्ण पदक और रांची पश्चिम विभागीय मीट में स्वर्ण पदक जीता. ज्योती ने इसका श्रेय अपने माता पिता और सि.जे. पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय सिंह तथा शारिरीक शिक्षण विभाग के प्रमुख प्राध्यापक प्रविण कुमार को दिया.