Advertisement
पलांदुर
दो चारपहिया वाहनों कि सामने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना तालुके के पलांदुर के बाजार चैक पर दोपहर ढाई बजे घटी, किषोरी रहवासी सचिन फटिंग और घाटकुरोडा रहवासी जषोदा डोंगरवार जख्मी के नाम है. जख्मीयों को प्रायवेट अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें षाम को छुट्टी दे दि गई. खास बात ये है कि दोनो वाहनो के चालको को कोई चोट नहीं आई है.