बुलढाणा
बुलढाणा के समीप ही दहिद खुर्द की एक 6 वर्षीय बालिका की गांव के तालाब में डूबकर मृत्यु होने की घटना गुरुवार सुबह घटी.
नंदिनी संजय निकालजे (6) यह अपने दोस्तों के साथ गांव के समीप के तालाब के पास खेल रही थी. अचानक नंदिनी तालाब में गिर गई. नंदिनी के दोस्तों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी. उसके बाद गांववासियों की मदत से नंदिनी को निकाला गया. उपचार के लिए सुबह 10 बजे के करीब उसे जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया था. वैद्यकीय अधिकारीयों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की वजह से दहिद खुर्द गांव में शोक का वातावरण है.