Advertisement
भद्रावती
दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर होने से दोनों दुपहिया सवारों की मौत हो गई. यह घटना कल रविवार 22 जून को 8:30 बजे के करीब भद्रावती-मांगली मार्ग के तांडा गांव के समीप घटी. मृतकों के नाम अनिल यशवंत कांबले व विनोद शंकर मत्ते मांगली निवासी हैं.
अनिल कांबले अपनी एक्टिवा क्रमांक एम.एच. 34 – आर. 4439 ने मांगली से भद्रावती की तरफ आ रहा था, वहीं विनोद मत्ते अपनी डिलक्स होंडा से मांगली गांव की तरफ जा रहा था. तांडा गांव के समीप दोनों दुपहिया वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई. विनोद मत्ते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अनिल कांबले को उपचार के लिए चंद्रपुर ले जाते समय मौत हो गई. दोनों मृतक मांगली के होने की वजह से गांव में शोक की लहर फैली हुई है.