मूल
मूल तालुका के 3361 किसानों को 16 करोड़ का फसल कर्ज वितरित किया गया है. चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक के संचालक तथा विभागीय कर्ज समिति के अध्यक्ष संतोष रावत के मार्गदर्शन में यह कर्ज चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक के विभागीय कार्यालय मूल की ओर से बैंक से संलग्न 34 सहकारी संस्थाओं के माध्यम से दिया गया.
इस मौके पर श्री रावत ने किसानों से कहा कि अपने पुराने कर्ज का भुगतान करने के बाद ही नया कर्ज लें और सरकार ने ब्याज में किसानों को जो छूट दी है उसका लाभ लेकर अपनी खेती का विकास करें. किसानों को शीघ्रता से कर्ज दिलाने के लिए विभागीय अधिकारी चिकाटे, शाखा व्यवस्थापक नागदेवे, सहायक शाखा व्यवस्थापक अनिल सिरस्कर, मंगल बुरांडे, विविध कार्यकारी सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र कन्नमवार, सचिव बददेलवार और अन्य सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव ने भी भागदौड़ की.