Advertisement
मोहाडी
यातायात कुछ वक्त के लिए हुआ प्रभावित
तुमसर से भंडारा कि ओर जा रहा एक कन्टेनर तहसिल कार्यालय के सामने मोड पर पलट गया. हादसे में कन्टेनर चालक जख्मी हुआ है.
मिली जानकारि के मुताबिक तेजरफतार गाड़ी से नियंत्रण छुट जाने के कारण एम.एच 40 वाय 4226 नंबर का वाहन पलट गया जिससे ये हादसा हुआ. किस्मत से हादसे में किसी प्रकार की जिवित हानीं नहीं हुई है. कन्टेनर में चावल के बोरे थे. गाड़ी पलटने से यातायात कुछ वक्त के लिए प्रभावित हो गया था. जख्मी कन्टेनर चालक को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.