Published On : Fri, Aug 22nd, 2014

मौदा : मोदी आए और दिल जीतकर ले गए

Advertisement


मौदा

Modi in mauda
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी परियोजना के लोकार्पण के लिए मौदा में आए और सभा के लिए उपस्थित लाखों लोगों का दिल जीतकर ले गए. वैसे तो कार्यक्रम 21 अगस्त को दोपहर 3 बजे निर्धारित था, मगर बारिश के कारण करीब डेढ़ घंटा देरी से वे मौदा पहुंचे. 4 बजकर 57 मिनट पर मोदी का हेलीकॉप्टर दिखते ही लोग मोदी, मोदी चिल्लाने लगे. उनके पीछे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राज्यपाल के. शंकरनारायण के हेलीकॉप्टर नजर आते ही सभा स्थल पर जोश और शोर दोनों बढ़ गया. मोदी को सुनने के लिए नागपुर जिले से एक लाख से अधिक लोग जमा हुए थे. अलावा इसके, परिसर के बाहर हजारों की भीड़ अपने नेता को सुनने के लिए अलग इंतजार करते खड़ी थी.

वाटरप्रूफ विशाल शामियाने
बारिश से बचने के लिए सभा-स्थल को वाटरप्रूफ बनाया गया था. तीन विशाल शामियाने थे. शामियाने में अलग-अलग स्थानों पर 12 विशाल स्क्रीन भी लगाए गए थे. मुख्य मंच के एक तरफ स्थित वीआईपी कक्ष में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस, विधायक जैस्वाल, सुधीर पारवे, विधायक घोडमारे, विधायक बावनकुले उपस्थित थे.

मोदी ने लिए पूरे 27 मिनट
कार्यक्रम में विलंब होने के कारण जहां पीयूष गोयल ने केवल दो मिनट में अपनी बात रखी, वहीं नितिन गडकरी ने संक्षेप में अपना वक्तव्य दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे 27 मिनट लिए और विभिन्न मुद्दों को समेटा. मोदी के भाषण की शुरुआत मराठी से हुई. उनके इतना कहते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Modi in mauda
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घंटों जाम

कार्यक्रम के लिए तगड़ा बंदोबस्त किया गया था. लोगों की गाड़ियां 4 किलोमीटर दूर ही रोक ली गर्इं थी. लेकिन मोदी को देखने, सुनने की उत्सुकता और उत्साह के चलते 4 किलोमीटर पैदल चलने से भी लोगों को गुरेज नहीं हुआ. मोदी के आगमन में विलंब के कारण लोग खूब शोर मचा रहे थे. विधायक बावनकुले को तीन बार माइक द्वारा लोगों को शांत करवाना पड़ा. पानी की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद लोग 4-5 घंटे ताल ठोंककर बैठे रहे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घंटों जाम लगा रहा. रात करीब 9 बजे के बाद कहीं यातायात व्यवस्थित हो पाया.

modi in mauda

Advertisement
Advertisement