यवतमाल
झरी जामणी तालुका के आड़ेगांव में एक ग्रामसेवक को ढाई लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग ने रंगे हांथो गिरफ्तार किया है. गौरतलब है की गिट्टी खदान शुरू करने के लिए एनओसी प्रमाणपत्र देने के लिए ग्रांसेवक दिगाम्बर चितकुंटलवार ने एक शख्स से ढाई लाख रूपए की मांग की थी जिसकी शिकायत शख्स ने एंटी करप्शन विभाग में की और जाल बिछाकर उसे रेंज हांथो विभाग ने पकड़ा. ये कारवाई एंटी करप्शन विभाग के अधीक्षक अरविन्द साल्वे के मार्गदर्शन में उपाधिक्षक सतीश देशमुख, पुलिस हवलदार अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, नरेंद्र इंगोले, पुलिस नायक गजानन राठोड, शैलेश ढोने, सुधाकर मेश्राम, अमित जोशी, अमोल महल्ले, नीलेश पखाले, सिपाही अनिल राजकुमार,किरण खेडकर, भारत चिरडे और कोकेवार ने की.