Advertisement
यवतमाल
यवतमाल के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक एक सोयाबीन से लदे ट्रक में आग लग गई. पांढरकवड़ा मार्ग पर हुई इस घटना में आग ने सोयाबीन से भरे ट्रक को पूरी तरह स्वाहा कर दिया.
इस मार्ग पर से गुजर रहे एक स्वास्थ्य कर्मचारी मनोज पवार ने दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया और आस-पास के नागरिकों की मदद से आग को नियंत्रित करने की कोशिश भी की. इस बीच यवतमाल नगर परिषद का दमकल भी आ पहुंचा और ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक ट्रक जल कर खाक हो गया.