यवतमाल
दिघोरी गांव में बुधवार 28 मई को अपराह्न करीब 5 बजे एक मकान में आग लग जाने से उस आग में जल कर एक महिला की मौत हो गई और उसका पति जख्मी हो गया. लेकिन सौभाग्य से 6 माह का उनका बच्चा सही सलामत बच गया.
आग में झुलसकर मरने वाली महिला का नाम माया पिंटू राठोड़ (26) है और जख्मी पति का नाम पिंटू दत्ता राठोड़ (30) बताया जाता है. दिघोरी में मिट्टी से बने मकान में अचानक आग लग गई. ग्रामवासियों ने आग बुझाने में पिंटू की मदद तो की लेकिन घर के अंदर फंसी माया और उसका छह माह के बालक मोहित में पति पिंटू केवल छह माह के अपने बेटे मोहित को तो आग से सही सलामत बाहर निकाल लिया किंतु पत्नी को वह बचा नहीं सका. उसकी आग में झुलस जाने से मौत हो गई. तीन वर्ष का बालक सुमित अपने दादाजी के पास बाहर खेल रहा था, इससे वह बच गया.