Advertisement
रामटेक.
रामटेक लोकसभा चुनावी निर्णय के दूसरे राउंड में रामटेक के शिवसेना के अधिकृत उमेदवार कृपाल बाळाजी तुमाने 51323 से सबसे आगे चल रहे है. इसी तरह पहले राउंड में इंडियन नॅशनल काँग्रेस के अधिकृत उमेदवार मुकुल बाळकृष्ण वासनिक 37978 वोटों के साथ दूसरे पायदान पे चल रहे है. इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत उमेदवार किरण प्रेमकुमार रोडगे (पाटणकर) 9200 से तीसरे स्थान पर मौजूद है. नोटा – 532
पहले राउंड के आंकलन से बताया जा रहा है की बीजेपी लोकसभा की 10 सीटों में से एक सीट छोड़कर 9 सीटों पर अपनी पकड़ जमाये बैठी है.