Published On : Wed, Jul 2nd, 2014

सारखणी : तलवार की नोक पर लूटे 3 लाख 50 हज़ार

Advertisement


20-25 की उम्र के थे लुटेरे

लुटेरों ने पहना था काली टी-शर्ट, काली पतलून और मुह पे बाँधा था रुमाल

सारखणी

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 94,100/-
Gold 22 KT 87,500/-
Silver / Kg - 92,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

robberry
व्यापारी के गले पर तलवार रख कर साढ़े तीन लाख रूपए लूटने की घटना सारखणी तालुका के दहेली गांव की पास हुईं. नीलेश कृषि सेवा केंद्र के व्यापारी रुपेश प्रकाश जायसवाल और जवाहर जयसवाल रोज़ की तरह अपनी दुपहिया पर सवार होकर सारखणी से देहली गांव की तरफ जा रहे थे जब देहली गांव के पास ही अज्ञात लूटेरों ने दोनों को रोका और जबरन सड़क के किनारे ले गए. पहले तो लूटेरों ने दोनों के मोबाइल छीने ओर स्विट्च्ड ऑफ़ कर दिया. इसके बाद लूटेरों ने इनकी दुपहिया के दोनों टायर की हवा नीकाल दी. लूटेरों ने खुदको सेफ करने क़े बाद रुपेश जायसवाल क़े हाँथ से बैग छीनने क़ी कोशिष की. बैग में साढ़े तीन लाख रूपए थे. रुपेश जायसवाल ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने धारदार हथियार नीकाले औऱ ज़ान से मारने की धमकी देकर बैग छीन ली. बैग हाँथ में आने के बाद लुटेरों में से एक ने रुपेश जायसवाल पर तलवार से वार किया जिसमे रुपेश जायसवाल घायल हो गए हैं. लुटेरे पैसों से भरा बैग और दो सैमसंग की मोबाइल फोन साहित 3 लाख 90 हज़ार का माल लेकर रफ़ुचक्कर हो गए.

जानकारी के मुताबिक़ लुटेरे स्वीफ्ट कंपनी क़ी गाड़ी नम्बर एम एच – 21 में सवार हो आए थे. घटना से व्यापारियों में डर का वातावरण निर्माण हो गया है. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.

robberry 2
robberry 3

Advertisement
Advertisement