Advertisement
सिंदेवाही
तालुका के चारगांव (बड़गे) में पिछले महीने भर से डेंगू का प्रकोप जारी है. अब तक चार लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं. अनेक मरीज गढ़चिरोली और चंद्रपुर में इलाज करा रहे हैं. इतना होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अभी भी ऑंखें मूंदे बैठा है. मृतकों में पांडुरंग मेश्राम, भागरथा आदे, सदाशिव मोहुरले और जीजाबाई गजभिये शामिल हैं. इस बीच, विधायक अतुल देशकर ने नागरिकों के एक शिष्टमंडल के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भैंट कर उन्हें परिस्थिति की जानकाऱी दी. साथ ही इलाज की उचित व्यवस्था करने की मांग भी की.