Published On : Fri, Apr 25th, 2014

सिंदेवाही : दो सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Advertisement

24chd17दोनों शिक्षक थे

दुचाकीस्वारा मृत्यू 

चंद्रपु– नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रपर राजोली से दो कि.मीदूर सरडपार ढाबा के समीप गुरुवार को सुबह 11 बजे एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार की टक्कर सेएक बाइक पर सवार तिपत्नी की मृत्यु हो गई.

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मृत दंपति प्रकाश केशव कापटकर (45) एवं कुंदा प्रकाश कापटकर (40त्रिवेणीनगर,सिंदेवाही के निवासी हैं. दोनों ही शिक्षक थेदोनों अपने बाइक क्रएम.एच34एई. 0089 से चिखली से सिंदेवाही की ओर आ रहे थेसिंदेवाही से तेज रफ्तार से आ रहीस्वीफ्ट डिजायर कार ने (क्र.एम.एच49 बी– 4931उनकी बाइक को टक्कर मार दीयह टक्कर इतनी जोर की थी कि बाइक 30 ऊंची जाकर गिरी.

दुर्घटना की खबर मिलते ही सिंदेवाही पुलिस वहां पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी प्रकाश और कुंदा कापटकर को स्थानीय ग्रामीण रुग्णालय भेजालेकिन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गयालेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. कार चालक दीपक ज्ञानेश्‍वर पारडकर, नागपुर के विरुद्ध धारा 279, 337,338, 427और आरडब्ल्यू 184 के तहत गुनाह दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रकाश कापटकर चितेगांव जि.शाला के शिक्षक थे और कुंदा कापटकर चिखली जि..शाला की शिक्षिका थीदोनों पतिपत्नी की एक साथ इस तरह हुई मृत्यु से सिंदेवाही के लोग गमगीन हैं.

Advertisement
Advertisement