Published On : Fri, Nov 28th, 2014

अचलपुर: अचलपुर नप की लापरवाही फिर एक बार उजागर

Advertisement
लिकेज दुरुस्ती के बाद गड्ढे में अटकी इंडिका 
अचलपुर: अचलपुर नप की लापरवाही फिर एक बार उजागर हुयी है. नागरिकों की समस्याओं को दूर करने की बजाय इन दिनों नागरिकों में समस्या बढ़ाने का कार्य कर रही है. अचलपुर की नप. पानी पुरवठा विभाग के लिकेज दुरुस्ती के बाद मुख्य रास्ते पर  चावलमंडी स्थित बीएसएनएल टेलीफोन कार्यालय के सामने लिकेज दुरुस्ती के पश्चात बड़े-बड़े पत्थर रख दिए जाने से इंडिका क्र. एम.एच.16 एस.38 गढ्ढे में अटक गयी. जिस के चलते ट्राफिक जाम रहा. पुलिस ख़ुफ़िया विभाग के सुदर्शन झोड़ को खबर मिलते ही वे घटना स्थल पर पहोंचे। यहाँ पर उन्होंने कनिष्ठ अभियंता जयशील चव्हाण,नगर सेवक और पानी पुरवठा विभाग के से बात की, तथा नागरिकों के सहयोग से यह इंडिका कार को निकाला गया.

 

File Pic

File Pic

इस घटना में ट्राफिक में फसे वाहनो के लिए रास्ता खोल दिया। एक ओर जहां ख़ुफ़िया विभाग के सुदर्शन झोड़ की नागरिक प्रशंशा कर रहे है वही दुसरी और नगर परिषद को लेकर नागरिकों में रोष दिखाई दे रहा है. बड़े-बड़े पथरों के चलते नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. लापरवाह नप पहले तो दो-दो महीने लिकेज दुरुस्ती का काम करती है. वही दूसरी ओर लिकेज दुरुस्ती के बाद उस स्थान पर बड़े-बड़े पत्थर रखने का रिवाज आम है, इस पर ना तो कोई अधिकारी और नही जनप्रतिनिधी ध्यान दे रहे. मुख्य रास्ते, गलियों से छोटे लगने लगे है. चौड़ाई का कारण तो दूर छोटाई का कारण आम होने लगा है. नप इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. तंग रास्तों से वाहनों का गुजरना एक समस्या बन रहा है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above