अमरावती
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ (इग्नू), नई दिल्ली के विभिन्न पाठय़क्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया यहां आरंभ हो चुकी है, जो 30 मई तक चलेगी. यह जानकारी इग्नू के केन्द्र समन्वयक डॉ. किशोर अढाव ने दी. इग्नू का यह सेंटर संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय परिसर में चलाया जा रहा है.
इस वर्ष इग्नू की ओर से स्नातकोत्तर अर्थात एम.ए. के लिए इतिहास, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, अंग्रेजी, स्नातक पाठय़क्रम में कला, वाणिज्य, पर्यटन, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा पाठय़क्रम में आपदा प्रबंधन, व्यवसाय संगठन, ग्रामीण विकास, डिप्लोमा में पर्यटन, एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन, प्रमाणपत्र पाठय़क्रम में आपत्ति प्रबंधन, खाद्य व पोषण, ह्युमन राइटस्, गाइडन्स, न्युट्रिशन एंड चाइल्ड केयर, कन्जुमर प्रोटेक्शन, ग्रामीण विकास, टीचिंग इन इंग्लिश, पर्यटन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन के साथ कक्षा दसवीं, बारहवीं अनुत्तीर्ण छात्रों को पदवी पूर्व पाठय़क्रम के लिए प्रवेशिका आमंत्रित की जा रही है.
यह जानकारी पुस्तिका विश्वविद्यालय परिसर में लड.कियों के छात्रावास के समीप बने इग्नू पाठय़क्रम केंद्र पर हर रोज सुबह 9 से 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध है. प्रयासरत हैं.