अमरावती
तिवसा के तलेगांव ठाकुर में मंगलवार की रात कर्ज में डूबे एक युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक किसान का नाम शैलेशराम भाऊखारकर (26) है. तलेगांव ठाकुर निवासी इस किसान के पास 2 एकड़ खेती थी. उसने इस वर्ष गांव की सेवा सहकारी संस्था से कर्ज लिया था. भारी ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई. जिससे बैंक का कर्ज लौटाने में वह असर्मथ रहा. कर्ज न लौटा पाने से वह गहरी चिंता में था. इसी चिंता में उसने मंगलवार की रात 9 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा किया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.