अमरावती
हाल ही में गजानन रेवालकर को अमरावती शहर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कीया गया है. श्री गजानन रेवालकर ने पार्टी को मजबूत करने, युवको को न्याय देने तथा उनको हक़ दिलाने के लिए सदा प्रयास किया है. इन्होने अनेक कार्यक्रमों द्वारा गरीबो की सेवा तथा विद्यार्थियों व नागरिको की मदद के लिए हमेशा प्रयास किये. इनके प्रयासों को देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश के वरिष्ठ राष्ट्रवादी कोंग्रेस के पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से उन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.
इस समय रांकांपा युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उमेशदादा पाटिल द्वारा गजानन रेबालकर को नियुक्ति पत्र दिया गया. इन्होने अपनी नियुक्ति का श्रेय राष्ट्रवादी सुप्रीमो शरद पवार, अजित दादा पवार, सुनील तटकरे , अनिल देशमुख, रवि राणा , शरद दादा तमरे, संदीप बजोनिया, निलय नाईक और सुरेखा ताई ठाकरे को दिया.
इस अवसर पर नगरसेवक आशा ताई निदाड़े,डॉ गणेश जीखारकर,निलीमा ताई महल्ले,भास्कर राव ठाकरे ,विजूभाऊ काले, प्रदीप राऊत ,विनोद गुहे ,विनोद जैस्वाल आदि ने गजानन रेवालकर को शुभकामानाएं दी .