अमरावती
अर्जुन नगर-रहाटगांव मार्ग पर गुरवार रात 11:45 बजे के करीब बोलेरो ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस घटना में दुपहिया सवार दो डॉक्टरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अनुराग चापेकर (24), शिशिर विलास सोनोने (22) ऐसा मृतकों का नाम है. दोनों पीडीएमसी में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे.
अधिक जानकारी के अनुसार भंडारा निवासी अनुराग चापेकर (24) व अकोला निवासी शिशिर विलास सोनोने (22) महाविद्यालय के समीप के होस्टेल में रहते थे. गुरुवार की रात अपनी दुपहिया(पल्सर) क्रमांक एम.एच. 30 आर 8299 से दोनों भोजन करने के लिए रहाटगांव मार्ग के होटल में गए थे. भोजन करने के बाद वापिस आते दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो क्रमांक एम.एच. 27 ए.आर.9322 ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में अनुराग व शिशिर गंभीर जख्मी हुए. इस घटना की खबर गाडगेनगर के चार्ली कमांडो तुकाराम नारनवरे व बालापुरे को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तथा जख्मियों को जिला सामान्य रूग्णालय में भरती किया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान उनके पहचान पत्र से हुई. पहचान होने के बाद इस घटना की जानकारी पुलिस ने होस्टेल के विद्यार्थियों को दी. जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों की रूग्णालय में भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद पुलिस ने बोलेरों जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया.