अमरावती
भाईचंद हीराचंद रायसोनी मल्टीस्टेट को-आॅप क्रेडिट सोसायटी लि. जलगांव की स्थानीय राजापेठ शाखा के पिछले 20-25 दिनों से बंद रहने के कारण स्थानीय खातादारों में भय का वातावरण बन गया है. शाखा के बंद होने से सावधि जमा, लॉकर्स के अलावा अन्य दैनिक कारोबार बंद है, जिससे खातेदारों का भारी नुकसान हो रहा है. इसके चलते विधायक रवि राणा के प्रयासों से 19 जून को सुबह 11 बजे जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में खातेदारों के अलावा अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
राजाभाऊ वाखड़े, सुजाता संजीव देशमुख, गजानन मोहोकार, सागर सोमानी, दिलीप अग्रवाल, एस. पी. सराफ, शेषराव जोहरी, पी. जी. सराफ, अशोक पाचुरकर, विमल गुल्हाणे, राजेश मुंद्रे, प्रकाश वैद्य, संजय मिश्रा, विजय सौदागर, सीमा मुरारका, राजेश राऊत, सुधाकर कलसकर, पराग वारघड़े, सुधाकर उमक, श्रीमती जयश्री देशमुख, बी. एस. पाटिल, विनोद, श्रीराम नत्थूजी इंगले, डी. एस. इंगले, प्रदीप इंदुरकर सहित अनेक खातेदारों ने स्थानीय विधायक रवि राणा को ज्ञापन देकर सहयोग करने की अपील की थी. इसी के मद्देनजर विधायक ने यह कदम उठाया है.
Published On :
Wed, Jun 18th, 2014
By Nagpur Today
अमरावती : भाईचंद सोसायटी बंद, विधायक राणा ने 19 जून को बुलाई बैठक
Advertisement