Advertisement
अमरावती
रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए राजापेठ पुलिस स्टेशन के जमादार दिनेश म्हाला को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर उपायुक्त बी.के. गावराने ने बुधवार को निलंबित कर दिया. वारंट के तहत गिरफ्तार न करने के लिए दो दिन पूर्व उसने धनराज हमने नामक व्यक्ति से ढाई हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
जमादार दिनेश म्हाला ने हमालपुरा निवासी धनराज हुमाने के खिलाफ किसी जालसाजी के मामले में अदालत द्वारा जारी किए गए वारंट के तहत उसे गिरफ्तार न करने के लिए जब रिश्वत मांगी थी, तब हुमाने ने एसीबी को जमादार की इस मांग की शिकायत की थी. उसकी शिकायत की जांच कर एसीबी के दल ने जमादार म्हाला को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था.