Advertisement
अमरावती
किसी जालसाजी के मामले में धनराज हुमाने नामक व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय अदालत से जारी वारंट के तहत गिरफ्तार न करने के लिए जमादार दिनेश केशवराव महला (47) ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. लेकिन ढाई हजार रुपए देना तय हुआ था.
धनराज ने मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई. उप अधीक्षक आर. एन. घुले के नेतृत्व में जमादार नितिन इसोकार, चंद्रकांत मांडवेकर, सुनील वर्हाडे, धीरज विरोले और चालक भडांगे के दल ने सोमवार को दोपहर 2.45 बजे हमालपुरा में जाल बिछाकर दिनेश म्हाला को रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया है.
यह कार्रवाई सोमवार को दोपहर 2.45 बजे के दौरान हमालपुरा में हुई. सूत्रों के मुताबिक राजापेठ पुलिस स्टेशन के जमादार दिनेश म्हाला की तरफ वारंट पर तामील करने का काम है.