अमरावती
केंद्र सरकार ने रेल भाड़े में बढ़ोत्तरी की है जिससे पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता की जेबों पर और बोझ बढ़ गया है. युवा स्वाभिमानी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमरावती जिलाधिकारी को इस विषय में निवेदन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से निवेदन किया की आम लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाए और रेल किरायों में कमी की जाए. रेल भाड़े में कमी के साथ ही चीनी के दामों में कमी और पेट्रोल डीज़ल में बढ़त न हो इसका ध्यान रखने की भी मांग की है.
क़र्ज़ तले दबे किसानों को राहत देते हुए मुफ्त बीज और खाद सरकार की ओर से मुहैया कराए जाने की मांग युवा स्वाभिमानी पार्टी की ओर से की गई है.