अमरावती
राजा पेठ के बख्तार अस्पताल के पास शनिवार को बाइक सवार 2 लोगों ने एक शख्स से 3.50 लाख से भरी बैंग छीन ली. दिनदहाड़े हुई इस घटना से राजा पेठ पुलिस में हड़कंप मच गया है. राजहिल नगर निवासी रामस्वरूप बलुराम पारिख (54) के भतीजे मंगलसिंह सैनी का बख्तार अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल का बिल चुकाने के लिए शनिवार की दोपहर 2 बजे उन्होंने जयस्तंभ चौक स्थित एचडीफसी बैंक से 3.50 लाख की कैश निकाली. इस कैश को छोटी बैग में डालकर वह बख्तार अस्पताल पहुंचे. केश से 6,000 रुपये निकालकर बैग स्कूटी की डिक्की में रख दी.
हाथ को झटका देकर भागे आरोपी
अस्पताल से लौटकर आने के बाद डिक्की से बैग निकाली, जिसे स्कूटी के हैंडल पर लटकाते समय पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार होकर 2 लोग आये जिन्होंने हांथ को झटका देकर बैग छीन ली. पुलिस ने नाकाबंदी कर चार्ली को अलर्ट किया, किन्तु आरोपियों का कुछ पता नहीं चला पाया.
representational Pic