Published On : Mon, Jun 30th, 2014

अहेरी : पूर्व जि़ प़ उपाध्यक्ष हरीशबाबा आत्राम का देहांत


अहेरी गांव में शोक की लहर

गडचिरोली जिप के पूर्व उपाध्यक्ष हरीशबाबा आत्राम का निधन

अहेरी

Harishbaba Aatraam
गडचिरोली जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरीशबाबा आत्राम (59) का आज 30 जून की दोपहर नागपुर के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. हरीशबाबा पूर्व राज्यमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के बंधु थे. उनके निधन से अहेरी गांव में शोक की लहर फैल गई है. कल 1 जुलाई को सुबह 11 बजे अहेरी के राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे अपने पीछे चार भाई, दो बहनें, दो बेटियां, एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

हरीशबाबा आत्राम का जन्म अहेरी के राजवाडा में हुआ था. राज परिवार में जन्म लेकर भी हरीशबाबा का रहना बेहद सादा और सरल था. पुणे के शिवाजी मिलिटरी स्कूल में उनकी शिक्षा हुई. शिक्षा के बाद उन्होंने समाजसेवा शुरू कर दी थी. वे भगवंतराव मेमोरियल सोसायटी के सदस्य भी थे. 21 मार्च 2002 से 20 मार्च 2007 के दौरान वे गडचिरोली जिला परिषद के उपाध्यक्ष रहे. उसके बाद के पांच वर्ष वे जिला परिषद के सदस्य रहे.

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गत पंद्रह दिनों से नागपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी था. आज दोपहर को उन्होंने अंतिम सांसें ली. हरीशबाबा के निधन की खबर मिलते ही सांत्वना देने वालों का तांता लग गया.

Advertisement