अहेरी गांव में शोक की लहर
गडचिरोली जिप के पूर्व उपाध्यक्ष हरीशबाबा आत्राम का निधन
अहेरी
गडचिरोली जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरीशबाबा आत्राम (59) का आज 30 जून की दोपहर नागपुर के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. हरीशबाबा पूर्व राज्यमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के बंधु थे. उनके निधन से अहेरी गांव में शोक की लहर फैल गई है. कल 1 जुलाई को सुबह 11 बजे अहेरी के राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे अपने पीछे चार भाई, दो बहनें, दो बेटियां, एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
हरीशबाबा आत्राम का जन्म अहेरी के राजवाडा में हुआ था. राज परिवार में जन्म लेकर भी हरीशबाबा का रहना बेहद सादा और सरल था. पुणे के शिवाजी मिलिटरी स्कूल में उनकी शिक्षा हुई. शिक्षा के बाद उन्होंने समाजसेवा शुरू कर दी थी. वे भगवंतराव मेमोरियल सोसायटी के सदस्य भी थे. 21 मार्च 2002 से 20 मार्च 2007 के दौरान वे गडचिरोली जिला परिषद के उपाध्यक्ष रहे. उसके बाद के पांच वर्ष वे जिला परिषद के सदस्य रहे.
गत पंद्रह दिनों से नागपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी था. आज दोपहर को उन्होंने अंतिम सांसें ली. हरीशबाबा के निधन की खबर मिलते ही सांत्वना देने वालों का तांता लग गया.