Published On : Sat, Jun 14th, 2014

उमरखेड : ब्राह्मणगांव के तेजमल गांधी महाविद्यालय की सफलता


उमरखेड

तेजमल गांधी कनिष्ट विज्ञान महाविद्यालय ब्राह्मणगांव का बारहवी का परिणाम 95.65 प्रतिशत लगने से महाविद्यालय ने अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी है. इस महाविद्यालय से विज्ञान शाखा से 78.40 प्रतिशत अंक लेकर एकनाथ लाटे ने प्रथम स्थान हासिल किया है. महाविद्यालय के बहुतांश छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए है. प्रथम आए छात्र के’ साथ सभी छात्राओं का चेअरमन डॉ. विजयराव माने, शिवाजी शिक्षण संस्था के सचीव अनिरुद्ध पाटिल चोढींकर, प्रा एम. बी. कदम, पर्यवेक्षक वि. बा. चव्हाण साथ ही प्राध्यापक, शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया. सफल सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों तथा माता-पीता को दिया.

hscresult

Gold Rate
Friday 14 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement