Advertisement
उमरखेड
उमरखेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व आमदार तथा वसंत सहकारी शक्कर कारख़ाना के चेयरमन प्रकाश पाटिल देवसरकार व निकिताताई देवसरकार क़े सपुत्र युवराज पाटील देवसरकार आडंदी से पंढरपुर पदयात्रा में सहभागी हुए. बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं और जल्द बारिश हो ओर किसानों की समस्याएं समाप्त हो ऐसी प्रार्थना युवराज पाटील देवसरकार ने क़ी. युवराज पाटील देवसरकार पहलि बार पंढरपुर पदयात्रा में शामिल शामिल हुए हैं और उनकी मंशा है की वो हर साल इस पदयात्रा में शामिल हों.