लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन हुआ आंदोलन
उमरखेड
ग्राम विडूल में अनेक दिनों से जारी लोडशेडिंग से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन ढाणकी-उमरखेड रोड पर रास्ता रोको आंदोलन कर विद्युत वितरण विभाग के प्रति अपना रोष व्यक्त किया. बाद में पुलिस ने आकर रास्ता खुलवाया.
पिछले 15 दिनों से विडूल में बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित हो रही है. इस संबंध में नागरिकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन विभाग की उपेक्षा जारी ही रही. शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना का टीवी पर कवरेज देख रहे नागरिकों का गुस्सा बार-बार विद्युत खंडित होने से भड़क गया और उन्होंने रास्ता रोक दिया. पुलिस को जानकारी मिलते ही पीएसआई मानकर और ढोके ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उसके बाद रास्ता खोला गया.
तालुका के गांवों के लोग लोडशेडिंग से त्रस्त हो गए हैं. उनकी मांग है कि वरिष्ठ बिजली वितरण अधिकारी इस तरफ ध्यान देकर नागरिकों को होनेवाली परेशानी से बचाएं.