Advertisement
उमरखेड़
सामजिक कार्यकर्ता आदेश जैन को भारतीय जैन संघटना की यवतमाल जिला शाखा का उपाध्यक्ष चुना गया है. यह नियुक्ति जिला शाखा के अध्यक्ष प्रमोद श्रीमाल व महासचिव हितेश सेठ ने की है. आदेश जैन विविध सामजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. उनकी नियुक्ति पर सर्वत्र उनका अभिनंदन किया जा रहा है. जैन भा.ज.यु.मो. के विधानसभा समन्वयक भी हैं.