Advertisement
उमरखेड़
शहर के व्यस्त चौराहे संजय गांधी चौक से सटे पुसद रोड पर एक दिन के एक नवजात शिशु का शव मिलने से खलबली मच गई. माना जाता है कि किसी निर्दयी मां ने उसे इस तरह फेंक दिया होगा.
31 जुलाई की सुबह हमेशा की तरह जब पुसद रोड पर आवाजाही जारी थी, रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को आईजीएम कम्प्यूटर स्टडी सर्कल के कार्यालय के निकट एक दिन का एक शिशु मृतावस्था में दिखाई दिया. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह शहर भर में फैल गई और देखते ही देखते देखने वालों की भीड़ लग गई. शव के हाथ में एक टैग लगा था जिस पर ‘3’ लिखा था. माना जा रहा है कि किसी निर्दयी मां ने बदनामी से बचने के लिए शिशु को इस तरह से फेंक दिया होगा. उमरखेड़ पुलिस सरकारी डॉक्टरों के मार्गदर्शन में आगे की जांच कर रही है.