Published On : Thu, Jul 31st, 2014

उमरखेड़ : बकरियों, मेंढी के साथ निकाला धनगर समाज ने मोर्चा

Advertisement


अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा


उमरखेड़

dhangar samaj morcha
धनगर जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर धनगर समुदाय के लोगों ने आज बकरियों और मेंढी के साथ मोर्चा निकाला, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ उपविभागीय कार्यालय पहुंचा. मोर्चा की ओर से तहसीलदार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया.

राज्य सरकार की कथित समयकाटू नीति के विरोध और सरकार की भर्त्सना करने के उद्देश्य से उमरखेड़-महागांव तालुका आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में यह धिक्कार मोर्चा निकाला गया. आज 31 जुलाई को स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रांगण से निकले मोर्चे में धनगर समााज की महिला, पुरुष, किसान, खेतमजूर सब अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. इतना ही नहीं, उनके साथ बकरियां और मेंढी भी थी. मोर्चा उपविभागीय कार्यालय पहुंचा.

याद रहे, धनगर समाज की ओर से इससे पूर्व राज्य में 15 से 21 जुलाई तक संघर्ष पदयात्रा निकाली गई थी, ताकि सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचा जा सके. मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो मोर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बताया गया कि धनगर समाज का नाम अनुसूचित जनजाति की सूची में होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. मोर्चे में यादव मखले, बलवंत नाईक, आनंदराव चिकने, भैया नाईक, अधि. बालासाहब नाईक, राजू कवाने, रामराव जामकर, बालासाहब चंद्रे, पूर्व नगराध्यक्ष अर्चना नाईक, उषा तास्के, चंद्रकला ढोरे, सतीश नाईक सहित सैकड़ों की संख्या में धनगर समुदाय के लोग शामिल हुए.

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement