Advertisement
उमरखेड़ (यवतमाल)
ग्राम बारा के सरपंच रामराव नरवाड़े के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया है. पंचायत के 7 में से 5 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हैं. तहसीलदार को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित सभा में चर्चा होगी.
सरपंच नरवाड़े पर मासिक मीटिंग नहीं लेने सहित अनेक आरोप लगाए गए हैं. कहा जाता है कि सरपंच ने अब तक एक भी ग्राम सभा नहीं ली है. अविश्वास प्रस्ताव पर बबन चोपड़े, अम्बादास चव्हाण, उपसरपंच श्रीमती नंदाबाई गजानन तवर, पार्वतीबाई सुधाकर काले और नीता शिवाजी उखले के हस्ताक्षर हैं.