6 अगस्त को निकालेगी भाजपा, तहसीलदार को देंगे ज्ञापन
उमरखेड़
संकटों के दलदल में फंसे किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 6 अगस्त को विशाल बैलगाड़ी मोर्चा निकाला जाएगा. मोर्चा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधायक पाशा पटेल के नेतृत्व में निकलेगा और तहसीलदार को मांगों का एक ज्ञापन दिया जाएगा. अगस्त शुरू होने के बावजूद बारिश की बेरुखी बदस्तूर जारी है और इस साल अब तक बुआई के लायक बारिश भी नहीं हुई है. पिछले साल अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से परेशान किसान फिर मुश्किल में है. इसी के मद्देनजर सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए 6 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति से बैलगाड़ी मोर्चा निकाला जाएगा. जिन मांगों को लेकर मोर्चे का आयोजन किया गया है उनमें गन्ने का भाव 4000 रुपए देने, किसानों के बच्चों की स्कूल की फीस माफ करने और छात्रवृत्ति देने, पूरे उपविभाग में चारा छावनियां शुरू करने, कृषि पंपों के बिल माफ करने, नदी किनारे स्थित गांवों को टैंकर से जलापूर्ति करने, जिन किसानों पर दोबारा बुआई का संकट आया है उन्हें प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए आर्थिक सहायता देने, फसल बीमा से नुकसान की भरपाई देने, तालुका के किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, नागपुर से कृषि प्रदर्शनी देखकर लौट रहे दुर्घटनाग्रस्त जख्मी किसानों को सहायता देने, सूक्ष्म सिंचाई के लिए 90 फीसदी सबसिडी देने जैसी मांगें शामिल हैं.
मोर्चे में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र डांगे, मदन येरावार, पूर्व विधायक उत्तमराव इंगले प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. भाजपा के तालुका अध्यक्ष भोजूसिंह चव्हाण, शहर अध्यक्ष नितिन भूतड़ा, राजेंद्र नजरधने, नामदेव ससाने, मोहन राव मोरे, व्यंकटेश लोने, डॉ. विश्वनाथ विनकरे, जिला परिषद सदस्य मुन्ना पांढरे, हरीश पाचकोरे आदि ने किसानों से भारी संख्या में बैलगाड़ी मोर्चा में हिस्सा लेने की अपील की है.
File pic