Published On : Sat, Feb 11th, 2017

एक और हत्या से दहला नागपुर, उमरेड रोड पर मिली अज्ञात लाश

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर इन दिनों मर्डर राजधानी बन गया है. लगता है मुख्यमंत्री के इस शहर को किसी की नजर लग गई है. नागपुर नगरी को मर्डरपुर नगरी से जाना जा रहा है , हर पखवाड़े के बाद हत्या होती है , शनिवार सुबह उमरेड रोड स्थित दिघोरी टोल नाके के सामने उमरेड रोड पर एक खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. किसी नागरिक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद नंदनवन पुलिस घटना स्थल पहुची। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मृतक 35 साल का बताया जा रहा है , इसने नीला जीन्स और नीली शर्ट पहनी है, इसके सर पर गहरा घाव है. पत्थर या शराब की बॉटल से किसी ने इसके सर पर हमला कर इसकी हत्या कर दी है. इसके बॉडी के पास यामाहा गाडी पड़ी थी जिसका नंबर MH 36 A 9220 बताया जा रहा है , घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी क्राईम ब्रांच का दस्ता पंहुचा है. जांच शुरू है. खबर लिखने तक मृतक की शिनाख्त की जा रही थी.

Advertisement

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above