कलमेश्वर
कलमेश्वर तालुका के मोहपा खुमारी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दि. हादसे में दुपहिया सवार 3 में से 1 की मौत तथा 2 जख्मी होने की घटना 3 जुलाई की रात 9:30 बजे के करीब घटी.
कलमेश्वर तालुका के मोहपा के समीप के खुमारी निवासी विठ्ठल दैने (45), राजु लोणारे (34), शेषराव झाडे (38) 3 जुलाई को अपने दुपहिया क्र. एमएच 40 जी 1004 से मोहपा से की खुमारी की तरफ वापस जा रहे थे. इसी दौरान गलबर्डी के समीप एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मारी इसमें राजु लोणारे की मौके पर ही मौत हो गई. वहिं विठ्ठल दैने व शेषराव झाडे जख्मी हुए है.
घटना की जानकारी मिलते ही कलमेश्वर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मियों को उपचार के लिए मेयो रुग्णालय नागपुर में दाखिल किया. मृतक राजू लोणारे का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव खुमारी गांव ले जाया गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही सदमे से मृतक के पिता मारोतराव लोणारे की भी मौत हो गई. इस वजह से खुमारी गांव में शोक का वातावरण बना हुआ है. इस घटना की आगे की जांच कलमेश्वर पुलिस थानेदार संजय जोगदड के मार्गदर्शन में ए.एस.आय. चेके व हेड कॉन्स्टेबल किशोर गांजरे कर रहे है.