काटोल (नागपुर)
स्थानिय अरविंद इंडो-पब्लिक स्कुल के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिन के उपलक्ष पर सभी शिक्षक-शिक्षिकांओं, स्कुल के पालक संचालक चंद्रशेकर देशमुख और मुख्यध्यापिका छाया मानकर मॅडम को भेटवस्तु देकर सत्कार किया. साथ ही स्कुल की कक्षा 9वीं और 10वीं के तिन छात्रों ने एक दिन का पुरा कारोबार संभाला और उत्कृष तरीके से निभाया.
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन साक्षी अग्रवाल और सिद्धांत गेडाम जो की कक्षा 10वीं के विद्यार्थि है उन्होंने किया. शिक्षकों के मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन पायल चोरघडे और नेहा ठाकरे के मार्गदर्शन में किया गया. शिक्षक दिन का महत्त्व विद्यार्थी कृशाली देशमुख, प्रणाली येडमे और हिमांशु खरबड़े ने उत्कृष्ट वक्तृत्व शैली में बताया. आभार प्रदर्शन कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अभिषेक ने किया.