Advertisement
काटोल (नागपुर)
जलाल खेड़ा बायपास मार्ग पर खुंटाबा फाटा के समीप संजय मदन ठाकुर के खेत के कुंए में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला.
जानकारी के अनुसार संजय ठाकुर जब अपने खेत गए तब उन्हें कुंए में लाश तैरती हुई दिखी. लाश दो दिन पुरानी हो सकती है ऐसा उपस्थित लोगों का कहना है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. मृतक ने आत्महत्या की या उसकी ह्त्या हुई है इसकी जांच पुलिस थानेदार भारत ठाकरे कर रहे है.
File pic