Advertisement
गुजरखेड़ी में हुआ हादसा
महेश पंजाबराव राऊत
काटोल
काटोल के समीप खुटांबा मार्ग पर गुजरखेड़ी में गणेश विसर्जन के दौरान गुजरखेड़ी निवासी महेश पंजाबराव राऊत (23) की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद नागरिकों ने घटना पर तीव्र रोष व्यक्त किया. यह घटना सोमवार 1:30 बजे के करीब घटी. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ाया गया.