Advertisement
काटोल
काटोल के नबीरा महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने ईको फ्रेंडली गणेश मूर्तियां बनाई.
नागपूर के प्रशिक्षक वेणुराव दिंडी के मार्गदर्शन में बी.कॉम, एम.कॉम और बी.ए के 26 छात्राओं ने काली मिट्टी, कागज और ईको फ्रेंडली रंग लगाकर आकर्षक गणेश मूर्तियां तैयार कि. सहभागी हुए छात्राओं से प्रियंका लोणकर को प्रथम, पल्लवी तभाने को द्वितीय और महेश येरपुड़े को तृतीय पुरस्कार अभिजीत धोटे के हांथों दिया गया.
इस दौरान शिक्षण प्रसारक मंडल के उपाध्यक्ष निरंजन राउत अध्यक्ष स्थान पर थे. प्रमुख उपस्थिति प्रा. मिलिंद पाटिल की थी. परीक्षक डॉ. ए.बी. शर्मा और पी.के. तिवारी थे. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वैशाली रुईकर और डॉ.आशा नवले ने किया.