काटोल
आज के इस प्रतियोगिता के युग में ग्रामीण युवाओं के सामने स्पर्धा परीक्षा, मार्गदर्शन केंद्र, प्रशिक्षण और वाचनालय की गंभीर समस्या है. आर्थिक परिस्थितियां और स्थानीय स्तर पर विभिन्न सुविधाओं के अभाव में योग्य होने के बावजूद ग्रामीण युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है. हर्ड फाउंडेशन के माध्यम से युवा कनेक्ट नागपुर जिले में प्रभावी रूप से ग्रामीण युवाओं को मौका देने का काम करेगा.
फाउंडेशन के प्रबंध संचालक युवा नेता डॉ. अमोल देशमुख ने यह आश्वासन दिया. स्थानीय अरविंद देशमुख सभागृह में 3 अगस्त को आयोजित युवक सभा मार्गदर्शन शिविर में वे बोल रहे थे. रिसर्च एंड मेडिकल एक्यू. टेक्नो. संचालक डॉ. सुरेश बारी, माइक्रोबायलॉजी सह प्राध्यापक डॉ. कल्पना दाते ने युवाओं को मार्गदर्शन किया. आयोजन के लिए वी.एम. पालक, संचालक चंद्रशेखर देशमुख, दिलीप हिवरकर, योगेश गोतमारे, संगीता लोहे,चंद्रकांत राऊत, गोपाल मडके ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन उमेश ढाके ने किया.