Advertisement
कुही (नागपुर)
व्यापारी नगरी मांढल में सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तहसीलदार ने 12 सितंबर को विशेष सभा का आयोजन किया है. सभा ग्राम पंचायत कार्यालय में बुलाई गई है.
मांढल में 21 नवंबर 2012 को हुए चुनाव में कांग्रेस के रोशनभाऊ सोनकुसरे सरपंच और शिवसेना के दिनेश ठवकर उपसरपंच चुने गए थे. सरपंच और उपसरपंच पर आरोप था कि 17 सदस्यीय ग्राम पंचायत के सदस्यों को विश्वास में नहीं लेते. 12 सदस्यों ने दोनों के खिलाफ 10 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव के भविष्य का फैसला 12 सितंबर को ही होगा. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की मांढल के इतिहास में यह पहली घटना होगी.
File pic