Advertisement
रामटेक लोकसभा मतदार संघ के कॉंग्रेस उम्मीदवार मुकुल वासनिक की प्रमुख उपस्थिति में कॉंग्रेस, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी और बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सयुक्त बैठक ली गई। येरखेडा ग्रामपंचायत कलमना रोड स्थित स्व. कुसुमताई संगेवार सभागृह में सभा का आयोजन किया गया था। सभा की अध्यक्षता बरिएम नेता और पूर्व राज्य मंत्री सुलेखा कुंभारे ने की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कॉंग्रेस उम्मीदवार मुकुल वासनिक का प्रचार करने का आहवाहन किया।
सभा में पूर्व सांसद बालकृष्णा वासनिक, अनंतराव घारड, बाबूराव तिडके, सुरेश भोयर, देवराव रड़के, सहित कई विशेष लोग मौजूद थे।